ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल चीता पुलिस क़े जवान शिवराज राणा ने बचाई एक युवक की जान

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर के तल्लीताल मॉलरोड क्षेत्र में दुकान लगाने युवक बेसुध होकर गिर पड़ा जिसे मोके पर पहुच कर तत्काल अस्पताल पहुचा कर चीता पुलिस ने युवक की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार बीती शाम मॉलरोड स्थित लाइब्रेरी के सामने गोपाला सदन निवासी देवेंद्र कुमार आर्य मॉलरोड पर चाय का ठेला लगाता है इस बीच उसकी तबीयत खराब हो गई और वह अचानक बेसुध होकर सामने रखे बैंच में गिर गया।

इस बीच मोके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुचे चीता पुलिस हेड कांस्टेबल शिवराज राणा द्वारा तत्काल कार्यवाहीं करते हुए बेसुध युवक को लोकल टैक्सी रुकवाकर तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। ज़हा पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। 

एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने युवक का प्राथमिक उपचार कर युवक को सुरक्षित बताया।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : झिमार–भीताकोट मोटर मार्ग का विधायक महेश जीना ने किया उद्घाटन
error: Content is protected !!