विधुत विभाग की लापरवाही से ग्रामीण आया हाई टेंशन लाइन की चपेट में
घास काटते वक्त करंट लगने से पेड़ से नीचे गिरा, गंभीर रूप घायल अवस्था में सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती
हरीश पनेरु ने विद्युत विभाग से तत्काल पीड़ित का इलाज एवं मुवाजाजे की मांग
हल्द्वानी। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने बताया कि ओखलकांडा विकास खंड के ग्राम चमोली में बसौटिया पुल के पास 11000 विधुत विभाग की लाइन गुजर रही है समय दोपहर 12-15 मिनट पर जिससे करंट लगने से रघुवर दत्त परगांई पेड़ से घास काटते करंट लगने पेड़ से नीचे गिर गये तथा गंभीर रूप घायल अवस्था में सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया है।
पनेरू ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसान करंट से गंभीर रूप से झुलस गये है, क्योंकि विधुत विभाग द्वारा पेड़ों पर गुजरने वाली लाइन की नीचे पेड़ों की छंटाई नहीं कर पाया जिस कारण यह घटना हुई है।
इसलिए विभाग तत्काल पीड़ित का इलाज एवं मुवाजाजा दे।
ऐसा कल तक नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी तथा जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।

