ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रामनगर। पीरूमदारा चौकी के टांडा मल्लू गांव में चोरों एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर सभी को हैरान कर दिया. यहां के एक परिवार की महिलाएं अपने रिश्तेदार की शादी में नकली गहने पहनकर गई थीं।

इस दौरान चोरों ने घर में रखे असली जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. परिवार बारात से घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. घर में देखा तो लाखों के गहने और नकदी नदारद मिले।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यहां के रमेश चंद्र सुयाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई मांग की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को वह और उनका परिवार साले गौरव की शादी में शामिल होने के लिए पीरूमदारा गया हुआ था।

घर की महिलाएं शादी में नकली ज्वैलरी पहन कर गईं थी और असली घर पर ही सुरक्षित रखकर गई थीं. घर के बाहर मेन गेट पर ताला भी लगाया था. लेकिन चोरों ने घर में रखे गहनों को लेकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह वह घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. इसके घर के अंदर दाखिल हुए तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने लॉकर तोड़कर उसमें रखे लाखों के सोने के जेवरात और 30 हजार की नगदी चोरी कर ले गए।

शादी के लिए लाए गए सूट और किताबों को भी चोरों ने पार कर दिया. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

असली सोने के जेवरात चोरी होने से पुलिस भी हैरान रह गई. चौकी प्रभारी वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. मामले की शिकायत के बाद सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

पीरूमदारा क्षेत्र के कई बंद घरों में हालिया दिनों में चोर सेंध लगाकर चोरी कर चुके हैं।

नए चौकी प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही एक और चोरी की घटना सामने आई थी. इतना ही नहीं चोरों ने घर के फ्रीज में रखी मिठाइयां भी चट कर गए।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामला में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब इस दिन को होने की उम्मीद
error: Content is protected !!