हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना (पीएमजीएसवाई) के द्वारा कुमाऊं मण्डल में 10 करोड की अधिक की लागत से कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
मण्डल में जिन ग्राम/तोकों की जनसंख्या 250 से अधिक है, वे सभी क्षेत्र प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनाओं से जोडे जायेेंगे।
आयुक्त ने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता सुनिश्चित कराने और समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में कुमाऊँ आयुक्त ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही वाटसएप गु्रप बनाकर प्रतिदिन कार्यों की मानिटरिंग भी करने के निर्देश दिए।
मण्डल में उधमसिह नगर को छोडकर पीएमजीएसवाई के द्वारा वर्तमान में 22 सडक मार्गाें पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
आयुक्त ने कहा कि मंडल के चम्पावत, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा पर्वतीय क्षेत्रों के जनपदों पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनाओं के कार्य काफी संख्या में क्रियान्वयन हो रहा है इसलिए अधिकारियों को इन कार्यों की विशेष मानिटरिंग की आवश्यता है।
आयुक्त ने कहा कि जो योजनायें वनापत्ति के कारण लम्बित हैं उन आपत्तियों का समय से समाधान किया जाए साथ ही जो योजनायें माननीय न्यायालय में लम्बित है उनकी सूची सूची उपलब्ध कराने के साथ ही शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता कुमाऊ आरिफ खान ने बताया कि मण्डल में पीएमजीएसवाई के द्वारा 10 करोड की अधिक की लागत से 22 सड़क मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में शीतकाल होने के कारण अनेक सड़क मार्गो में डामरीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है मौसम अनुकूल होने पर मार्च माह से डामरीकरण का कार्य कर लिया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद नैनीताल में पीएमजीएवाई के द्वारा 10 करोड से अधिक की लागत से 02 कार्य किये जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत नैनीताल से चम्पावत को जोडने वाला मार्ग रीठा साहिब-मिडार मोटर मार्ग एवं विकास खण्ड बेतालघाट के अन्तर्गत अम्बेडकर ग्राम-रसौली मोटर मार्ग का कार्य चल रहा है जो मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा साथ ही मण्डल में अधिकांश मोटर मार्गों पर कार्य सुचारू रूप से गतिमान है।
समीक्षा के दौरान पीएमजीएसवाई मुख्य अभियंता कुमाऊ आरिफ खान के साथ ही मण्डल के सभी अधीक्षण व अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

