धारी। प्रधान संगठन अध्यक्ष ओखलकांडा मदन परगाॅई ने उप जिलाधिकारी धारी अंशुल भट्ट को ज्ञापन देकर ओखलकांडा ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायतों में यूजीसी कैंप लगवाने की मांग की।
मदन परगाॅई ने बताया कि ओखलकांडा ब्लॉक में यूसीसी रजिस्ट्रेशन अभी लगभग 15-20 % लोगों के ही हुए हैं जबकि मार्च 2010 के बाद विवाह हुए सभी का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं।
उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह जल्दी ही ब्लॉक के माध्यम से यूसीसी कैंप गांवों में लगवाने हेतु आदेशित करेंगे। ताकि सभी का यूसीसी में रजिस्ट्रेशन हो सके

