ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज की है । फुटपाथ घेरने वाले और अपनी दुकान से बाहर अपने समान को रखकर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया। प्रशासन के सख्त अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने तिकोनिया चौराहे से लेकर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों को चेतावनी देने के साथ ही फुटपाथ को पूरी तरह खाली कराया

 भविष्य में फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

 सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने व्यापारियों से अपनी दुकान तक ही समान को सीमित रखने को कहा। दुकान से बाहर या फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल के ग्रामीणों ने काठगोदाम थाने का किया घेराव
error: Content is protected !!