डुगरी कृषि वानिकी सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा संपन्न
भीमताल/ओखलकांडा। इफको की सहयोगी संस्था IFFDC के माध्यम से संचालित डुंगरी कृषि वानिकी सहकारी समिति लि. की 9 वी वार्षिक आम सभा बैठक श्रीविष्णु शरण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस कृषि वानिकी सहकारी समिति में ग्राम डुगरी,अधोडा,कुण्डल व डालकन्या से शेयर धारक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
समिति में किसानों द्वारा 9 वर्ष पूर्व रु100 का शेयर लिया था आज उस शेयर का मूल्य रुपए 850 हो गया है समिति द्वारा पिछले साल स्थानीय उत्पादों का विक्रय कर रुपए 2 लाख का व्यवसाय कर 22 हजार का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इसी मौके पर सदस्यों को शेयर प्रमाण पत्र जारी किए गए जिससे किसानों में एक उत्साह का माहौल है।समिति निरन्तर लाभ अर्जित करने के लिए प्रयासरत है।
वार्षिक आम बैठक में IFFDC कार्यालय भीमताल से श्री देश दीपक यादव वरिष्ठ परियोजना समन्वयक श्री यशोद मेहरा सोशल स्पेशलिस्ट समिति सचिव प्रकाश भट्ट पूर्व प्रधान रमेश महरा, पूर्व प्रधान जीवन काण्डपाल,मदन महरा राम सिंह महरा,कमल शर्मा, नारायण दत्त भट्ट आन सिंह, प्रेम राम सहित शेयर धारक सदस्यों ने प्रतिभाग किया। समिति में आज 5 नये शेयर धारक सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की कुल 121 सदस्य समिति के सदस्य हैं ।