ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल- नौकुचियाताल झील में एरियेशन से गंदगी निकलने को लेकर नाव चालकों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। भीमताल – नौकुचियाताल झील में एरियेशन से निकल रही गंदगी और दुर्गन्ध से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान है। यहां झील किनारे स्थानीय लोगों और वोट चालक ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और झीलों की सफाई को जल्द से जल्द करने की मांग जिला प्रशासन से की।

 आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए व झील को साफ व स्वच्छ करने के उद्देश्य से सन् 2015 में सरकार द्वारा 12करोड़ 70लाख रुपए से 3 एरियेशन प्लांट लगाए गए थे। जिसमें सरकार द्वारा ग्लोबल एक्वा ट्रीटमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी को कार्य दिया गया । जिसमें कंपनी का अनुबंध 

एरियेशन प्लांट सुचारू करने व गंदगी को भी हटाने का था ।पर कंपनी द्वारा गंदगी न उठाने से गंदगी झील की सतह पर एकत्रित हो रही और उससे बड़ी दुर्गन्ध आ रही है ।

वही स्थानी लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सतह पर एकत्रित गंदगी को न उठाने पर नौकुचियाताल निवासियों के साथ मिलकर आंदोलन व आमरण अनशन चेतावनी दी साथ ही इनके पंपों पर ताला लगाया जायेगा। सरकार को झील के मामले में संज्ञान लेना चाहिए

यह भी पढ़ें :  फिर शुरू होगी 5 साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा

You missed

error: Content is protected !!