ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 मल्लीताल में जूम लैंड में नशे के खिलाफ एक जंग बॉडी बिल्डिंग का आयोजन किया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। ‘नशे के खिलाफ एक जंग’ के नारे के साथ नैनीताल बॉडी बिल्डिंग संगठन ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

        नैनीताल में मल्लीताल के रिंक हॉल में रविवार शाम एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन नैनीताल बॉडी बिल्डिंग संगठन ने किया।

इस प्रतियोगिता का मकसद ‘नशे के खिलाफ एक जंग’ था जिसमें हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, जसपुर और नैनीताल से लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सरिता आर्या ने किया। प्रतिभागियों ने अपनी बॉडी और कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।

मिस्टर कुमाऊं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गणेश सिंह, द्वितीय स्थान महेंद्र सिंह और तृतीय स्थान अभिषेक रावत ने जीते। मिस्टर नैनीताल में प्रथम स्थान गणेश सिंह, द्वितीय स्थान विकास सिंह और तृतीय स्थान फैजान ने प्राप्त किया।

 मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी विधायक सरिता आर्या, गिरी जोशी मक्खन,संगठन अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा  महासचिव मुकेश पाल उपाध्यक्ष हेमचंद्र भट्ट उपसचिव डॉक्टर मोहित  गिरी सत्यवाली श्री रवि कश्यप  शुभम चौहान,  नवीन निठानी, नैनीताल शाखा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह महासचिव संजय जोशी, शाखा उपाध्यक्ष  गोकुल व निर्णायक मंडल भूमिका में रहे।

लेखराज गांग, मोहम्मद शाहिद, हेमचंद्र आर्य, नीरज मान ओलंपिक कोच चन्द्र मोहन जोशी युग मंच के कलाकार,मोहित सनवाल, नरेंद्र राठौड़, मोहित शाह, मोहित आर्य. गोकुल टम्टा, चंचल वर्मा, हेमचंद्र भट्ट, बी,डी जोशी, आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  कालाढूंगी पुलिस ने नशे में वाहन चलाने पर 2 कार चालकों को किया गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!