सुरक्षा के दृष्टिगत थाना काठगोदाम पुलिस टीम ने चलाया सत्यापन अभियान
जागरूकता के साथ किरायेदारों का सत्यापन न होने 80,000/-रु० के 08 मकान मालिकों का कोर्ट के किए चालान
प्रहलाद मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा की दृष्टिगत
जनपद नैनीताल स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया
हल्द्वानी। थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री महेंद्र राज सिंह चौकी प्रभारी दमुवा ढुंगा मय पुलिस टीम के द्वारा दमुआ ढुंगा क्षेत्र में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया।
इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को पुलिस सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया एवं अपने निवास स्थलों में बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 08 मकान स्वामियों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10000- 10000 रुपए के कुल 80,000 रुपये कोर्ट चालान किए गए।
सभी से अपील की गई कि कोई भी बिना सत्यापन के अपने यहां किराएदार न रखें।
सत्यापन हेतु उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के माध्यम से भी सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया।