ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में डॉo सुशीला साह मेमोरियल सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। शारदा संघ एवं युगमंच की पहल पर गत दिवस से शारदा संघ के सभागार में डॉo सुशीला साह मेमोरियल सुगम संगीत एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  

दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रभा शाह का स्वागत शारदा संघ के उपाध्यक्ष चन्द्र लाल शाह एवं युगमंच के संरक्षक डी के शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल साह एवं युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मोहन चंद्र जोशी, नवीन बेगाना, भास्कर बिष्ट, मुन्नी बानो, कौशल शाह, विमल साह आदि संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

आयोजन को सफल बनाने में सहित शारदा संघ कार्यकारिणी के राजेश साह, हर्षवंदन भट्ट, दीपक साह, रोहित साह, राजीव मल्होत्रा, सहित हेमंत साह, रफत आलम, कनिका रावत आदि सहयोग कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप मे डी एस बी के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोo गगन दीप ओठी एवं गायन विभाग के डॉo अलंकार महतोलिया द्वारा योगदान दिया गया। 

प्रस्तुति के दौरान संगीत पक्ष में नवीन बेगाना, हेम शंकर, अमन महाजन, गौरव आर्या आदि द्वारा योगदान दिया गया। 

संचालन जहूर आलम और हिमांशु पांडे द्वारा किया गया, जबकि टाइम कीपर के रूप मे जय जोशी द्वारा योगदान दिया गया। 

प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर एवं सीनियर वर्ग की लोकगीत प्रतियोगिता संपन्न हुई जबकि दूसरे दिन सुगम संगीत की प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी। 

प्रतियोगिता के दूसरे दिन भूमिका बुधलाकोटी, अवर्णिका जोशी, लावण्या साह, सिद्धि वर्मा, भव्या, रूही, काव्या, ऋषभ, प्रणव, भूमिका, एंजेला, दीपिका, प्रियंका, कविता, हर्षिता, दिव्यांशी, सार्थक पांडे सहित आदि ने सुंदर प्रस्तुतियां दी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आखिरकार विधायक सुमित हृदयेश ने क्यों कहा कि अपने ही जाल में फस गई भाजपा

You missed

error: Content is protected !!