ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

चित्रशिलाघाट में नवंबर में शुरू होगा विद्युत शवदाहगृह, रानीबाग पहुंचीं इलेक्ट्रक भट्ठी, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

रानीबाग पहुंचीं इलेक्ट्रक भट्ठी, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

विद्युत शवदाह गृह का 90 प्रतिशत काम पूरा, नदी में नहीं होगी अंत्येष्टि

हल्द्वानी। रानीबाग चित्रशिलाघाट में बन रहा विद्युत शवदाहगृह 15 नवंबर तक शुरू हो सकता है। शवदाहगृह का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। रविवार को दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक भट्ठी भी हल्द्वानी पहुंच गई।

विद्युत शवदाहगृह बनने के बाद नदी में अंत्येष्टि नहीं की जाएगी। विद्युत शवदाह गृह के बगल में ही लकड़ी की चिता जलाने के लिए स्थान बनाए गए हैं। उधर रविवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इसका निरीक्षण किया।

नगर निगम ने वेबकॉश को चित्रशिलाट में विद्युत शवदाह गृह बनाने का काम दिया था लेकिन वेबकॉश तय समयसीमा में विद्युत शवदाह गृह नहीं बना पाई। निगम ने काम पूरा करने की समयसीमा को दो बार बढ़ाया।

काम पूरा नहीं होने पर तीन महीने पहले नगर निगम ने वेबकॉश से काम छीन लिया। इसके बाद काम का ठेका नगर निगम ने दूसरी कंपनी को सौंप दिया।

रविवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एई नवल नौटियाल, जेई विद्युत केबी उपाध्याय ने विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। 1 इलेक्ट्रानिक भट्ठी एक सप्ताह में लग जाएगी।

इसके अलावा भी लकड़ी से शव जलाने के लिए यहां पर चार स्थान बनाए गए हैं।

15 नवंबर तक इसे शुरू करने की योजना है। इसके शुरू होने के बाद नदी में शव नहीं जलाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस पर जीपीजीसी रानीखेत में ‘ड्रीम्स डायरीज’ और खुले मंच का विशेष आयोजन
error: Content is protected !!