ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। बीती रात्रि घर से खाना खाकर अपने दोस्तों से मिलने की बात कहकर निकला एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। युवक की लाश उसी की कार में पड़ी हुई मिली।

लाश तक सबसे पहले पहुंचने वाली छात्रा की महिला मित्र थी। मौत किन वजहों से हुई, यह तो अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। इससे पहले ही मुखानी पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है और कार को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से चंपावत पिथौरागढ़ का रहने वाला 23 वर्षीय पार्थ सिंह सामंत पुत्र राजेंद्र सिंह सामंत यहां बच्ची नगर कठघरिया मुखानी में अपनी मां गीता व बहन के साथ रहता था।

बताया गया कि पार्थ नैनीताल में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था। बीते मंगलवार रात पार्थ ने खाना खाया और रात करीब 10 बजे उसने अपनी बहन गीता से कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है और एक घंटे में लौट आएगा, लेकिन वो लौट कर नहीं आया।

जब काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उससे संपर्क करना चाह लेकिन उसका उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

बताया जा रहा कि मृतक पार्थ की एक महिला मित्र मुखानी चौराहे के पास रहती है और पार्थ की करीबी बताई जाती है। सुबह जब उसे भी पार्थ का पफोन स्विच ऑफ मिला तो उसने पार्थ के दोस्तों को फोन किया।

वह जब दोस्तों के पास भी नहीं मिला तो वह खुद तलाश में निकली। आरके टेंट हाउस के पास पहुंचने पर उसे पार्थ की कार दिखाई दी।

मौके पर पहुंची तो पाया कि पार्थ सीट खोल कर पूरी तरह लेटा हुआ था और कार के दरवाजे भी लॉक नहीं थे। उठाने पर भी जब पार्थ नहीं हुआ तो महिला मित्र ने पार्थ के परिजनों को सूचना दी।

परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें एसटीएच भेज दिया गया। एसटीएच में चिकित्सकों ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया।

इधर, कार में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले में घटना स्थल का जायजा लिया गया और पूछताछ की जा रही है। मौत की सही वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पायेगी।

यह भी पढ़ें :  परिवहन विभाग के सहायक निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!