ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

श्री राम सेवक सभा के द्वारा मातृशक्ति का सम्मान समारोह किया गया आयोजित 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा के प्रांगण में आज श्री नंदा देवी महोत्सव , श्री रामलीला ,दशहरा महोत्सव के समापन के अवसर पर मातृ शक्ति का सामान समारोह आयोजित हुआ।

  जिसमें घर घर कैलेंडर तथा झंडा पहुंचने वाले सेवको को मां नंदा सुनंदा का फोटो भेट कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई तथा धन्यवाद दिया गया। इन कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर मां नंदा का आशीष सबको पहुंचाया ।

इनमें चंचला बिष्ट ,मंजू बिष्ट ,डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ,हेमा कांडपाल संतोष पांडे ,केदार सिंह राठौर ,सोनी कांडपाल ,राजेंद्र बिष्ट सरिता त्रिपाठी दीप्ति बोरा ,दिनेश भट्ट , विक्रम साह , तनुजा बगड़वाल ,कांता ,मंजू कांडपाल ,राधा पांडे ,निर्मला ,भगवती ,सावित्री ,अमिता ,कमला ललिता ,हंसी ,कुसुमलता गीता ,दीपिका बिनवाल ,,चंद्र पंत ,हीरा ,रजनी ,रेखा जोशी ,सभासद तारा राणा ,दया बिष्ट ,मीनू बुदलाकोटी , मंजू भट्ट विनीता ,सभासद प्रेमा अधिकारी ,सानू सह ,भावना खुल्ब,धर्मेंद्र शर्मा ,गिरीश भट्ट ,मिथलेश पांडे ,आनंद बिष्ट ,सरोज ,रंजीत ,विमला तिवारी ,विनीता पवार ,शांति ,पापी तेज सिंह ,बची ,ललित साह ,सोनी कांडपाल ,अरुण ,नीमा विक्रम , देवेंद्र बगड़वाल ,कमला रावत ,जानकी ,दीपा नायक सहित 100 लोगो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया। इस अवसर पर गिरीश जोशी ,मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल साह , बिष्ट , , मुकेश जोशी , मुकुल जोशी ,मोहित साह ,, मिथिलेश पांडे , सुरेंद्र बिष्ट ,,राजेंद्र लाल साह ,हरीश राणा , , प्रो ललित तिवारी , आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर ने देखी नेशनल गेम्स की तैयारी
error: Content is protected !!