धनतेरस के दिन बाजारों में लोगों की भीड़, जमकर की खरीदारी
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। दीपावली से 2 दिन पूर्व धनतेरस पर नैनीताल सहित पूरे जिले में धनतेरस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया वहीं जिले भर में मौसम ने भी करवट बदल ली है
इस बीच नैनीताल,भवाली,हल्द्वानी,भीमताल सहित मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसके बावजूद भी धनतेरस पर खरीदारी को लेकर लोगों के उत्साह में कोई कमी देखने को नही मिली।
मल्लीताल बाजार में भारी संख्या में लोगो की आभूषणों की दुकानो,बर्तनों की दुकानों में खासा भीड़ देखने को मिली जिसमे वह अपनी पसंदीदा वस्तुएं खरीदते हुए नजर आए।
दीपावली पर्व पर नैनीताल में लगी बाजारों में चाइनीस न के बराबर मौजूद है। इस बार लोगो ने भारत मे बानी वस्तुओं की ही खरीदारी की है। इस बीच बाजारों में हाथ से बनी वस्तुएं भी अधिक आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं लोगों की पसंद के आधार पर ही दुकानदारों द्वारा सामानों को उपलब्ध कराए हैं।
दुकानदार प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि मां नैना देवी के आशीर्वाद से बारिश के बावजूद भी बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ मौजूद है इस वर्ष पहले की अपेक्षा कारोबार में बढ़ोतरी हुई है।
दुकानदार भोपाल बिष्ट ने कहा कि इस वर्ष ग्राहकों की पसंद के आधार पर ही बाजारों में समान बेचा जा रहा है कहा कि इस वर्ष कारोबार भी काफी अच्छा चल रहा है वही फैंसी मालाओं में अपने देश में ही बनी मालाओं की अधिक बिक्री हुई है चाइनीस आइटम लोगों ने न पसंद की है।
वही दुकानदार पीयूष अग्रवाल ने सभी नगर वासियों व देशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शुरुआत में कारोबार मंदा चल रहा था लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी हो गई है।
दीपावली पर्व को लेकर लोग अधिक से अधिक साड़ी,सूट,लहंगे की अधिक खरीदारी कर रहे है जिनसे उनका कारोबार बेहतर चल रहा है।
दुकानदार गौरव बिष्ट ने बताया कि अन्य दिनों की अपेक्षा कारोबार बेहतर चल रहा है बाजारों में लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ भी मौजूद है।
हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंड बड़ी है लेकिन इससे बाजारों पर कोई असर नहीं पड़ा है बताया कि उनके पास 550 से लेकर 1250 तक की रंगीन बिजली की मालाए मौजूद हैजो आकर्षण का केंद्र है। अधिक से अधिक लोग इंडियन मालाओं को खरीद रहे है।