ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग पर खैरना के समीप शराब पीकर वाहन चलाने पर दो चालकों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय मार्ग पर खैरना के समीप शराब पीकर वाहन चलाने पर दो चालकों को खैरना पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल अल्मोड़ा–हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग पर खैरना पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया।

उप निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि शराब के नशे में और बिना लाइसेंस परमिट के वाहन चालकों किया गिरफ्तार किया है कैंटर संख्या यूके 04 सीवी 5599 पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जा रहा था।

 वही बेरीनाग से हल्द्वानी जा रहा था वाहन पिकअप संख्या यूके 02टी1030 को बागेश्वर निवासी चालक हल्द्वानी ले जा रहा था. चेकिंग के दौरान वाहन चालक नशे की हालत में पाया गया। 

जिसपर पुलिस ने दोनों वाहनों का परमिट निरस्त के लिए हल्द्वानी आरटीओ भेजा इसके साथ ही वाहन चालकों को धारा 185/202 एमबी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : यातायात कर्मी की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने किया सम्मानित
error: Content is protected !!