02 बजे रात्रि शराब के नशे में बाइकर्स मचा रहे थे हुडदंग,
काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार कर किया हवालात में बंद
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश के अनुपालन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा आगामी चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत रात्रि में हुड़दंग मचाने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने, रात्रि के समय जगह-जगह पर लगातार चैकिंग की जा रही है।
विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम के उ0नि0 फ़िरोज़ आलम, उ0नि0 मनोज कुमार द्वारा रात्रि के समय सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए।
शीशमहल काठगोदाम पर नैनीताल मुख्य मार्ग में 02 बाइक चालक शराब के नशे में अपनी अपनी बाइक को लहराते हुए चलाने हुड़दंग मचाने पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़कर दोनों चालकों के मेडिकल परीक्षण कराया और दोनों बाइकों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत में सीज कर चालकों को गिरफ्तार किया।
1-तनय कांडपाल पुत्र स्व0 कैलाश चंद्र निवासी- काठगोदाम
वाहन मो0सा0- DL3SAX1004
2- कवींद्र गैड़ा पुत्र उमेश सिंह निवासी काठगोदाम
वाहन मो0सा0-UK04X6124