ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन की चेकिंग के दौरान तल्लीताल चौकी के पास वाहन चालक को नशे की हालत में पुलिस ने पकड़ा वाहंन को किया सीज चालक को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर-  गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तल्लीताल क्षेत्र डांट पर एस ओ रोहिताश सिंह सागर पुलिस कर्मियों के साथ के वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

  चेकिंग के दौरान दिल्ली से नैनीताल घूमने के लिए पर्यटकों में गाड़ी का ड्राइवर नशे की हालत में चूर था।  तभी चेकिंग के दौरान एक कार DL3CBC 7739को रोक कर चेक किया गया तो कार का चालक योगेश कुमार पाल पुत्र राजपाल सिँह निवासी दयाल पुर दिल्ली नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था।

 उक्त चालक का अलकोमीटर से मेडिकल परीक्षण किया गया तथा शराब की पुष्टि होने के उपरांत उक्त कार को धारा 39/192,184,185/202,179(1),207 एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कार को सीज़ कर दिया  गया।

एस आई राजकुमारी हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा अमित कुमार गहलोत ने चालक को किया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा दे सरकार, अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने जताई सहानुभूति
error: Content is protected !!