ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारी की पूरी 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 19 जनवरी को आयोजित होने वाले 18वें दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह शामिल होंगे।

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और माननीय उच्च न्यायालय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि होंगे इस बार विश्वविद्यालय करीब 48,500 छात्र छात्राओं को स्नातक और स्नातकोत्तर, 350 को पीएचडी जबकि 2 लोगों को डिलीट की उपाधि प्रदान करेगा।

जानकारी देते हुए कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया की कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल व् कुलाधिपति गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

समारोह में कुलाधिपति 48 हजार डिग्री, 350 शोध उपाधि व मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगे। समारोह के दौरान 50 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

इस बार विश्वविद्यालय सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर मानद उपाधि देने जा रहा है। मौजूद थे कुलसचिव दिनेश चंद्र, प्रोफेसर ललित तिवारी,प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी ,डॉ महेश सिंह राणा शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा विद्यालय,शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

You missed

error: Content is protected !!