ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अंतरराष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड के मौके पर 16 छात्रों को स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) दी गई 

रिपोर्टर-  गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। अंतराष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड के मौके पर 16 छात्राओं को स्कॉलरशिप(छात्रवृत्ति)दी गई जो कक्षा 12 तक योग्य रहने पर साथ देगी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति दीवान सिंह रावत ने प्रधानाध्यापकों को चैक वितरित किये।

नैनीताल के बोट हाउस क्लब में एक संस्था ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के उद्देश्य से 16 छात्राओं को स्कॉलरशिप(छात्रवृत्ति)दी। आयोजकों ने इसे ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ’ का नारा देकर अंतराष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड का दिन चुना और 16 छात्राओं को छात्रवृत्ति दी।

क्लब के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने ये छात्रवृत्ति, शिक्षा के क्षेत्र में होनहारों को रुपयों के अभाव में पढ़ाई से वंचित रहने से बचाने के लिए दी है।

सदस्यों ने कहा कि हम में से कुछ लोग आर्थिक मदद कर, कुछ दुआओं, कुछ फिजिकल मदद कर इन होनहार छात्र छात्राओं को पढ़ाई में मदद करने वाले लैपटॉप, मोबाइल, किताबें, फीस आदि देकर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। क्लब के सदस्यों ने आपस में रुपये एकत्रित कर

मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक की छात्राओं की शिक्षा के लिए पूरा खर्च दिया है।

इस मौके पर डी.एस.बी.कॉलेज की निदेशक नीता बोहरा, प्रिंसिपल एल.पी.एस. भुवन त्रिपाठी, प्रिंसिपल बी.एस.एस.वी.बिशन सिंह मेहता, धीरज बिष्ट, शिक्षक राकेश भट्ट, मधु विग, सुमित खन्ना, जितेंद्र साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। 

      मुख्य अतिथि दीवान सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर से प्रियंका कक्षा 7, कृष्णा आर्या कक्षा 6, कुमकुम कक्षा 6, राशि मंडल कक्षा 6, अलीशा भट्ट कक्षा 6, राशि कक्षा 6, बी.एस.एस.वी.से निहारिका कक्षा 7, मानवीय कक्षा 6, नेहा कक्षा 7, हिमानी कक्षा 6 और राजकीय पॉलिटेक्निक से बबिता – बी.फार्मा, पूजा बिष्ट – इलेक्ट्रिकल, हिमानी – मैकेनिकल और तनुजा – मॉम एंड एस.पी.के लिए छात्रवृत्ति के चैक दिए।

इस अवसर पर डीएसबी कॉलेज की निदेशक नीता बोरा , डॉ. रेनू बिष्ट ( राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ) भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य आनंद , जानकी , बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य नीता व्यास , लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी ,मोहन लाल साह विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपमा साह , होली एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्य मधु विग , रोटरी अध्यक्ष , नरेंद्र लांबा , असिटेंट गवर्नर विक्रम स्याल , अरुण कुमार शर्मा , जे के शर्मा , जितेंद्र साह ,पम्मी हारून खान , यतींदिर सूरी , हरप्रीत सूरी , शैलेंद्र साह , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना एवम रो साहिल उपस्थित रहे। 

नगर से मनोज बिष्ट , सैंट जोसेफ से राकेश भट्ट उपस्थित रहे और सेंट मेरी कॉन्वेंट की इंटरेक्ट छात्राएं भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के दौरान विक्रम स्याल ने सभी को आग्रह किया की रोटरी के साथ मिल कर भविष्य में होने वाले आगामी कार्यक्रम में भागीदारी निभा कर नैनीताल और आस पास के इलाकों के लिए सामजीक कार्य किए जाएं ।

यह भी पढ़ें :  इस जिले में 3 दिनों के लिए सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी

You missed

error: Content is protected !!