ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एस0पी0सिटी0 हल्द्वानी ने आगामी त्योहारों के दौरान अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर में लगे 15 फायर हाईड्रैन्ट का किया निरीक्षण

फायर हाईड्रैन्ट में अग्निशमन ईकाई के प्रमुख अधिकारियों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता के दिये सख्त निर्देश।

हल्द्वानी। एस0पी0सिटी0 हल्द्वानी  हरबन्स सिंह, द्वारा आगामी धनतेरस व दीपावली पर्व के दौरान अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर में लगे 15 फायर हाईड्रेन्ट का निरीक्षण किया गया। जिनका विवरण इस प्रकार है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : पुलिस अधीक्षक डॉ0 जगदीश चंद्रा ने यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग की बैठक

मण्डी परिसर हल्द्वानी में 05, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बनभूलपुरा 01 धोबीघाट इण्टर कॉलेज के सामने 01, सिन्धी चौराहा होलिका दहन स्थल के पास 01, जगदम्बा नगर पम्प हाउस के पास 01, ताज चौराहा जैन मन्दिर के पास 01, टनकपुर रोड राजपुरा पम्प हाउस के पास 01, वन विभाग गैस्ट हाउस (बरसाती नहर)के पास 01, गैस गोदाम रोड निकट अरविन्द डेयरी 01, रामपुर बाईपास रोड के पास 01, सौरभ होटल जल संस्थान के पास 01

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : "विश्व ध्यान दिवस" के अवसर पर एसएसपी प्रहलाद मीणा द्वारा पुलिस स्टाफ संग किया मेडिटेशन

एस0पी0सिटी0 हल्द्वानी द्वारा  गौराव किरार, सी.एफ.ओ. नैनीताल, अग्निशमन अधिकारी* व फायरयूनिट को निर्देश दिये गये है कि जलसंस्थान से लगातार समन्वय करते रहें और आगामी त्योहारों के दौरान फायर हाईड्रेन्ट में पानी की उपलब्धता सुचारू रखें। अग्निशमन टीम को एक्टीव मोड में रखें। अग्निशमन उपकरणों एवं फायर टैण्डरों को भी दुरूस्त रखें।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : बाइक रेंटल एसोसियेशन द्वारा थाना अध्यक्ष तल्लीताल को सप्रेम जैमर किए गए भेंट
error: Content is protected !!