ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उच्च न्यायालय ने सरकार व राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर पालिकाओं के चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किए जाने पर सुनवाई की 

रिपोर्ट – गुड्डू सिंह ठठोला

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अभी तक सरकार व राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर पालिकाओं के चुनाव का कार्यक्रम घोषित नही किए जाने के मामले पर सुनवाई की।

मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि अभी तक चुनाव प्रक्रिया क्यों प्रारम्भ नही की, जबकि पालिकाओं का कार्यकाल 2 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है।

वहीं कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से भी यह बताने को कहा है कि चुनाव कराने के लिए उनकी क्या तैयारी है । दो सप्ताह के भीतर शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट को बताएं।

   मामले की अगली सुनवाई 1 नवम्बर की तिथि नियत की है। 

    मामले के अनुसार जसपुर निवासी मोहमद अनीस ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि जसपुर नगर पालिका सहित प्रदेश के नगरपालिकाओं का कार्यकाल 2 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है परन्तु सरकार ने अभी तक इसकी चुनावी घोषणा तक नही की।

जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश किशन सिंह तोमर बनाम केंद्र सरकार में निर्णय देते हुए कहा है कि पालिकाओं के पाँच वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने से छः माह पहले चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जाय।

जिससे नए बोर्ड का गठन तय समय के भीतर हो सके। लेकिन अभी दो माह से कम का समय बचा परन्तु सरकार ने चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम घोषित तक नही किया है।

जनहित याचिका में कोर्ट से प्राथर्ना की गई है कि राज्य सरकार को निर्देश दिए जायँ की शीघ्र चुनाव का कार्यक्रम घोषित करें।

यह भी पढ़ें :  क्वारब के पास भूस्खलन से बंद हो रही सड़क का शीघ्र हो समाधान - बिट्टू कर्नाटक

You missed

error: Content is protected !!