ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हिमालय दर्शन के समीप पर्यटक 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों की मदद से युवक सुकुशल खाई से बाहर निकला

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। हिमालय दर्शन के समीप एक व्यक्ति अनंतरित होकर खाई में जा गिरा
नैनीताल बाहर से आए कुछ पर्यटक हिमालय दर्शन से लौट रहे थे तभी अचानक एक व्यक्ति मूत्रासन करने के लिए गाड़ी से बाहर निकला पैर फिसलने से 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

स्थानीय लोगों की मदद से सूचना दमकल विभाग के कर्मचारियों को दी मौके में पहुंची दमकल कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवानों के माध्यम से रेस्क्यू कर युवक को खाई से बाहर निकाला।
युवक घूमने के लिए रामपुर से नैनीताल आए थे तभी पगोट घूमने के बाद वापस लौट रहे थे तभी हिमालय दर्शन के समीप वाहन संख्या uk04 टी ए 6623 रुके उसमें से 26 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से खाई में जा गिरा।
दमकल और एसडीआरएफ एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा रेस्क्यू कर उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार करने के बाद युवक को छुट्टी दे दी।
घटना स्थल पर उपस्थित थे फायर सर्विस रेस्क्यू टीम मोहम्मद उमर जसवीर सिंह अरविंद कुमार शैलेंद्र सिंह कोतवाल धर्मवीर सोलंकी एस आई अभिषेक मौर्य प्रियंका मौर्या आदि पुलिस कर्मी मौजूद है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : स्कॉलर्स एकेडमिक होम विद्यालय में ग्रांडपैरेन्ट्स डे मनाया गया धूमधाम से
error: Content is protected !!