नैना महिला जागृति संस्था के सहयोग से जिला उद्योग केंद्र चलाया जा रहा दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का समापन
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नैनी महिला जागृति संस्था के सहयोग से जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी का चलाया जा रहा दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का समापन हो गया।
जागरूकता शिविर में 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अतिथियों नैनीताल विधान सभा की विधायक सरिता आर्या व जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के पूर्व महाप्रबंधक योगेंद्र पांडे ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का आह्वान किया कि वह प्रशिक्षण का अपने दैनिक जीवन में तो लाभ उठाएं।
दूसरों को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम बेरोजगारी के इस दौर में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए काफी हद तक मददगार साबित होते हैं। बाद में दोनों ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इससे पूर्व समिति की अध्यक्ष मंजू रौतेला ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩा था।
इस दौरान जानकी बिष्ट,चंचला बिष्ट, कुसुम, चंद्रा पंत, दीपा जोशी, मीनू बुदलाकोटी और विमला तिवारी उपस्थित रहे। संचालन चंचला बिष्ट और नंद लाल जायसवाल ने संयुक्त रुप से किया।