ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सैन्य क्षेत्रों में युवाओं के सम्मिलित होने की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

राज्य के युवा अब न केवल खुली भर्ती के द्वारा सेना में सम्मिलित हो रहे हैं बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देकर अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवा रहे हैं।

आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार वाशिंदे से रूबरू कराने जा रहे हैं।

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी, ऊंचापुल निवासी विमल पांडे की। जिन्होंने भारतीय सेना की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) में में ऑल इंडिया लेवल पर टॉप 10 रैंक हासिल की है। 

जिनका चयन भारतीय सेना की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) में हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि विमल ने इंडियन मिलेट्री अकादमी में देश में सातवीं रैंक और इंडियन नेवल अकादमी में देश में पहली रैंक प्राप्त की है।

आपको बता दें कि वर्तमान में विमल का परिवार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के ऊंचापुल में रहता है। उनकी प्राथमिक शिक्षा भी हल्द्वानी के ही व्हाइट हॉल स्कूल से हुई है।

जिसके उपरांत उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से अपनी बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर पंतनगर विश्वविद्यालय से इसी वर्ष बीटेक की डिग्री हासिल की है। जिसके पश्चात उनका चयन आईआईटी कानपुर में एमटेक के लिए हो गया था।

वर्तमान में वह कानपुर आईआईटीसे एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सीडीएस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी और अपनी काबिलियत कड़ी मेहनत एवं लगन के बलबूते अपने पहले प्रयास में ही सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है।

बताते चलें कि विमल के पिता महेश चंद्र पांडेय जहां मल्टीनेशनल कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं वहीं उनकी मां रेनू पांडेय एक कुशल गृहिणी हैं।

विमल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनकेपरिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें :  57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
error: Content is protected !!