ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए एक यूट्यूबर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था।

पुलिस प्रथम दृष्टया हार्टअटैक से मौत की आशंका जता रही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है।

पुलिस के मुताबिक अमित कुमार पुत्र जागन लाल निवासी मकान नंबर-38 निकट एमसीडी प्राइमरी स्कूल कांडली, पूर्वी दिल्ली तीन दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ भीमताल घूमने आया था। अमित यूट्यूबर था। इन लोगों ने कई स्थानों पर वीडियो भी बनाए थे।

बीते दिन रविवार को भ्रमण के दौरान अचानक अमित की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल ले जाया गया। हालत ज्यादा खराब होने पर वहां से उसे हल्द्वानी डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया।

लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें :  उच्च न्यायालय में तीन बच्चों वाले उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर रोक वाली याचिका पर हुई सुनवाई, दिया यह निर्देश...
error: Content is protected !!