ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

वॉक-इन इंटरव्यू 5 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है । आईटीबीपी ने कांस्टेबल पद पर भर्ती निकाली है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कांस्टेबल पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के मुताबिक आईटीबीपी पांच जोन में कांस्टेबल की भर्ती करेगा कांस्टेबल पद पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आईटीबीपी ओपन रैली यानी वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन करेगी वॉक-इन इंटरव्यू, 5 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है।

इच्छुक उम्मीदवारों को 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2023 तकनिर्दिष्ट स्थानों पर हो रहे वॉक-इन- इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती अभियान का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 620 कांस्टेबल पदों को भरना है।

सभी पदों पर भर्ती सीधे ओपन रैली के जरिये की जानी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर से 08 अक्तूबर, 2023 तक भर्ती में भाग ले सकते है।

आईटीबीपी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विघालय से 10वीं पास होना जरूरी है वहीं आयु सीमा की बात करें। तो 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर से 08 अक्तूबर, 2023 तक भर्ती में भाग ले सकते है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: नशे धुत नशेड़ियों ने नशेड़ी को दौड़ा दौड़ कर बुरी तरह पीटा
error: Content is protected !!