ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दिल्ली में कुछ समय पूर्व गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी शाहनवाज के किच्छा में तीन दिन रुकने के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है। एनआईए की जांच जारी

दिल्ली। कुछ समय पूर्व गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शाहनवाज के किच्छा में तीन दिन रुकने के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की जांच के दौरान शाहनवाज और उसके साथी के किच्छा के सिरौलीकलां में तीन दिन रुकने का खुलासा हुआ था।दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को लेकर किच्छा पहुंची।

टीम उसे सिरौलीकलां के उस मकान में ले गई, जहां वह अपने साथी के साथ तीन दिन रुका था। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल टीम ने कुछ लोगों से शाहनवाज और उसके साथी के किच्छा के सिरौलीकलां में रहने के दौरान गतिविधियों को लेकर पूछताछ भी की है।

वहीं शाहनवाज को साथ लेकर टीम इससे पहले बहेड़ी यूपी भी गई। वहीं इस संबंध में एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना था कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम शाहनवाज को लेकर किच्छा आई थी।

जिला पुलिस को शाहनवाज और उसके साथी के किच्छा में बम के परीक्षण के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। दोनों किच्छा में तीन दिन रुके थे।

पुणे में ही बम का परीक्षण करने और वहीं से आईएसआई को वीडियो भेजने की आई है

यह भी पढ़ें :  दिल्ली की 'हवा खराब' होने से नैनीताल में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, व्यावसायियों के खिले चेहरे
error: Content is protected !!