कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, गंगा स्नान को जा रहे 12 लोगों की मौत
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हादसा बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के सुगसुगी ग्राम के पास हुआ । जलालाबाद की ओर जा रहे ऑटोरिक्शा में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो रिक्शा सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा मृतकों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी हैं।
मरने वालों में दो सगे भाई और एक मां बेटा भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया की घटना के संबंध में ट्रक चालक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले एक शख्स के भाई तोतराम की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ट्रक के चालक ने टक्कर के बाद सड़क पर पड़े घायलों की गाड़ी को आगे पीछे करते हुए कुचलकर हत्या कर दी।
एसपी ने बताया, ” ट्रक का चालक अभी फरार है। हमारी टीम उसकी तलाश में जुटी हैं। हम उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेंगे।”
मीणा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी ने बताया कि श्रद्धालु दो गांवों के रहने वाले थे तथा गांव का ही ऑटो चालक सुरेश कश्यप उन्हें गंगा स्नान के लिए फर्रुखाबाद के घटियाघाट ले जा रहा था।
उन्होंने बताया कि ऑटो जब बरेली फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना अंतर्गत सुगसुगी गांव के पास पहुंचा तभी घने कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई जिससे ऑटो में सवार सभी 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।