नैनीताल रामसेवक सभा द्वारा 28 वे फागोत्सव किया गया आयोजन
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। राम सेवक सभा की तरफ से 28वें फागोत्सव 2024 का आयोजन किया गया जिसमें, महिला बैठकी होली का आयोजन किया गया। महिला होल्यारों ने होली के बेहतरीन गाने और रस गाकर समा बांध दिया।
नैनीताल में राम सेवक सभा भवन में बैठकी होली का आयोजन किया गया। इसका संचालन हेमंत बिष्ट और मीनाक्षी कीर्ति ने किया। महिलाओं ने “होली खेले पशुपति नाथ, मोहन गिरधारी, राधे राधे, जहां जाओगे बाके बिहारी, बाके बिहारी तुझे देखकर मेरे नैना उलझ गए, होली आ गई है” आदि होली के गानों को गाया।
आज से शुरू हुए हफ्ते भर के इस कार्यक्रम में बैठकी होली, होली जलूस और स्वांग, महिला होली दलों की प्रस्तुति, आंवला एकादशी चीयर बंधन व रंग धारण, स्कूली बच्चों की प्रस्तुति, महिला/पुरुष का एकल होली गायन, सभा के बाल कलाकारों की प्रस्तुति, बाच्चों का स्वांग और होली, बैठकी होली, चीयर दहन और छलड़ी अगले रविवार को सम्पन्न होंगे।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, घनश्याम साह, मुकुल जोशी, भीम सिंह कार्की, आशू बोरा, मिथिलेश पांडे, हिमांशु जोशी, दीपक साह और महिला होल्यार सरस्वती खेतवाल, प्रीति डंगवाल, तारा राणा, कमला कुंजवाल, सुमन साह, भारती साह, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, भावना रावत, खष्टी बिष्ट, रेखा त्रिवेदी, ज्योति ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।