ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून। प्रदेश में 31 मार्च तक पांच सौ डॉक्टरों को नियुक्ति दी जाएगी। 700 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हरिद्वार रोड परएएसजी आई केयर की ब्रांच (नेत्र अस्पताल) के शुभारंभ मौके पर यह बात कही।

इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे. मंत्री धन सिंह ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों को तीन महीने के भीतर 3000 नर्सिंग अधिकारी मिल जाएंगे. 1300 लैब तकनीशियन-एक्सरे तकनीशियन भर्ती किए जा रहे हैं।

सरकार मोतियाबिंद के एक लाख ऑपरेशन मुफ्त करा रही है. आयुष्मान में प्रोत्साहन के लिए एक सप्ताह के भीतर भुगतान दिया जा रहा है।

26 के बाद 50 फीसदी भुगतान एडवांस किया जाएगा. इस दौरान धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि निजी संस्थान पहाड़ के लोगों के लिए सीएसआर के तहत कैंप लगाए. इस दौरान निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरके जैन, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी, भाजपा नेता अनिल गोयल, भगवत प्रसाद मकवाना मौजूद रहे।

दून में आंखों का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू

हरिद्वार रोड पर सुपर स्पेशलिटी नेत्र अस्पताल के शुभारंभ पर सीईओ डॉ. शिल्पी और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संगीता जैन ने बताया कि यहां किफायती दरों पर आंखों से जुड़ी समस्याओं का इलाज होगा. मोतियाबिंद, लेसिक, ग्लूकोमा, रेटिनल रोग, कॉर्निया, भैंगापन, बाल नेत्र विज्ञान, न्यूरो नेत्र विज्ञान की जांच और इससे जुड़े ऑपरेशन होंगे. यहां आयुष्मान, गोल्डन कार्ड, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता जैन, डॉ. अंशिका कश्यप, डॉ. दानिश इकबाल और डॉ. तुषार गोयल सेवाएं देंगे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पुलिस ने टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में 45 मजदूरों का किया सत्यापन
error: Content is protected !!