ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

SSP नैनीताल द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन फोर्स” के तहत हुई कार्यवाही,
जनपद में 155 पव्वे देशी/अंग्रेजी शराब तथा 15.5 ग्राम स्मैक बरामद कर कुल- 07 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा  नैनीताल द्वारा जनपद में चलाये गये अभियान “ऑपरेशन फोर्स” (मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, मादक पदार्थों में सम्मिलित संदिग्धों के सत्यापन आदि की कार्यवाही) के क्रम में हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवं श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में जनपद थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की बरामदगी कर कुल- 07 अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी व एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कोतवाली हल्द्वानी-

 उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में आबकारी अधिनियम के तहत 04 प्रकरणों में 04 अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी।

1- एफआईआर न0 51/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
गिरफ्तारी –सूरज पुत्र विरमा निवासी राजपुरा हल्द्वानी
गिरफ्तारी स्थान – रंजीत कैन्टीन के आगे गौला नदी के किनारे राजपुरा
बरामदगी का विवरण – अभियुक्त के कब्जे से 56 पव्वे देशी मसालेदार शराब दबंग बरामद
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी राजपुरा
2-कानि0 सुरेश देवड़ी चौकी राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी

2- एफआईआर न0 52/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
गिरफ्तारी – देवेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र दान सिंह निवासी जजफार्म थाना मुखानी, हल्द्वानी
गिरफ्तारी का स्थान – जेल रोड वन विभाग के गेट के पास हीरानगर
बरामदगी का विवरण – अभियुक्त के कब्जे से वाहन स्कूटी यामाहा फेमिनो में 96 पव्वे मैकडावल न0 1 अंग्रेजी शराब
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा – चौकी प्रभारी हीरानगर
2-हे0कानि0 पूरन मेहरा – चौकी हीरानगर कोतवाली हल्द्वानी

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने अवैध टैक्सी पार्किंग पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश.....

3- एफआईआर न0 53/2024 धारा 60/21आबकारी अधिनियम
गिरफ्तारी-हेम चन्द्र आर्या पुत्र रेवाधर आर्या निवासी ग्राम सुरंग थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल हाल हल्द्वानी
गिरफ्तारी का स्थान – नील कण्ठ अस्पताल से आगे
बरामदगी का विवरण – अभियुक्त द्वारा अपने ठेले पर लोगों को शराब पिलाना व मौके से 03 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडवल बरामद
पुलिस टीम –
1- उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल, कोतवाली हल्द्वानी
2- अ0उ0नि0 मु0 आकिल चौकी मेडिकल कोतवाली हल्द्वानी

यह भी पढ़ें :  बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही महिला की स्कूटी सड़क पर फिसली , ट्राले के कुचलने से मासूम की मौत

4- एफआईआर न0 54/2024 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम*
गिरफ्तारी – भगवान दास पुत्र तुलसीदास निवासी मंगल पडाव हल्द्वानी
गिरफ्तारी का स्थान – दूध लाईन डेरी मंगलपडाव
बरामदगी का विवरण – अभियुक्त द्वारा अपनी दुकान पर लोगों को शराब पिलाना
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी मंगल पडाव, कोतवाली हल्द्वानी
2-कानि0 भूपाल सिंह- चौकी मंगल पडाव।

थाना कालाढूंगी-

FIR NO. 15/2024 धारा 8/21 NDPS ACT

थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान टेडी पुलिया से आगे बाजपुर रोड कालाढूंगी रास्ते पर 1 व्यक्ति को 07.50 ग्राम मोरफीन ( स्मैक ) के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार- नीरज बधानी पुत्र प्रकाश चंद्र बधानी निवासी ग्राम कमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष

गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 संजय सिहं धौनी
2- का0 452 रविन्द्र सिह
3- का0 42 अखिलेश तिवारी

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में की जनसुनवाई, भूमि विवाद, रुपयों के लेन-देन, अतिक्रमण, बिजली संबंधी शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

थाना मुखानी-

1- FIR N0- 27/24
धारा 8/21 NDPS Act

थानाध्यक्ष मुखानी श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी के पास 4.71 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी– नवीन सिंह देवली पुत्र पुष्कर सिंह देवली निवासी ग्राम पेठी कर्मी कपकोट बागेश्वर हाल पता आरटीओ रोड गुरुद्वारे के पास मुखानी नैनीताल उम्र 25 वर्ष

पुलिस टीम
1- उ0नि0 दीवान सिंह ग्वाल
2-हे0का0 प्रेम सिंह
3- हे0का0 गुरजिंदर सिंह
4- का0 बलवंत सिंह

थाना काठगोदाम-

1- FIR N0- 27/24
धारा 8/21 NDPS Act

थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान बागजाली पनचक्की के पास 3.29 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी- लोकेश कुमार पुत्र दिनेश चंद्र निवासी बागजाला उम्र- 36 वर्ष।

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मनोज कुमार
2- का0 उमेश प्रसाद

error: Content is protected !!