ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। यूपी (रामपुर) में हुए चार अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। दिनेशपुर में हुए हादसे में अल्मोड़ा के जीजीआईसी जैंती में तैनात गणित की प्रवक्ता मधुलिका गंगवार(42), उनके बीयरशीबा सीनियर सेकेंड्री स्कूल हल्द्वानी में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले बेटे देवांश (12) की मौत हो गई।

जबकि, कालाढूंगी में हुई सड़क दुर्घटना में रामपुर (यूपी) निवासी बुआ-भतीजे मुसब्बिहा (35) और फिरासत अली (24) की मौत हो गई। वहीं, रामपुर (यूपी) में हुए एक अन्य हादसे में रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी रवि (28) पुत्र जागन लाल और पप्पू (32) पुत्र भगवान की मौत हो गई। ऋषिकेश हादसे गंभीर घायल रामनगर निवासी फार्मा कर्मी गिरीश चंद्र (30) ने हल्द्वानी एसटीएच में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, बरेली के नवाबगंज निवासी मधुलिका गंगवार जीजीआईसी जैंती में प्रवक्ता थीं, जो बीती 19 फरवरी को धानाचूली में हुए सड़क हादसे में घायल हो गईं थी।

देहरादून में उपचार कराकर सोमवार रात मधुलिका को उनके पति दिनेश एंबुलेंस से बरेली ला रहे थे। मंगलवार तड़के दिनेशपुर के पास उनकी एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में मधुलिका और उनके बेटे देवांश की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  एडीबी के कार्यों में मिल रही थी शिकायतें,सीडीओ ने एटीपी और सीवर लाइन का किया निरीक्षण

You missed

error: Content is protected !!