ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में अनामिका होटल के पीछे सुभरत साह के मकान पर लगी भीषण आग लगने से लाखों का सामान राख़ हुआ 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। घर में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। अनामिका होटल के ठीक पीछे सुभरत साह के लकड़ी के मकान में ऊपरी मंजिल से लगी आग अनियंत्रित होकर निचली मंजिल की तरफ बढ़ रही है।

मकान से जरूरी सामान निकाला जा रहा है। स्वामिनीं घर से सामान निकालते वक्त गिरकर चोटिल हो गई है। 

    फायर सर्विस की गाड़ी को रास्ता नहीं मिलने के कारण गाड़ी बहुत देर से पहुंची और फिर दूर बने हाइड्रेंट से पाइप लाने में समस्याएं आ गई। पानी के पाइप भवन के नजदीक तक नहीं पहुंच सके।

स्थानीय लोगों ने अपने घर से आधा इंच के पाइप लगाकर पीनी दिया और सामान निकालने में मदद की। शाम लगभग 7 बजे लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर सर्विस विभाग के साथ तल्लीताल पुलिस भी भवन तक पहुंची।

एस.डी.एम.प्रमोद कुमार और तहसीलदार संजय के साथ विद्युत विभाग और जल संस्थान के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। भवन के आसपास रिहायशी क्षेत्र होने के कारण आग पर शीघ्र काबू पाने की चुनौती थी।

एस.डी.एम.प्रमोद कुमार में बताया कि आग फायर प्लेस से लगी और तेजी से बढ़ते हुए घर में फैल गई। बताया कि हड़बदत में घरकी स्वामिनीं गिर गई जिन्हें अस्पताल भेजा गया।

रिहायशी क्षेत्रों में आग जैसी घटना से बचाव के लिए लगाए गए पानी के हाइड्रेंट काम नहीं करने के संवाल पर उन्होंने जांच कराने की बात कही।

यह भी पढ़ें :  आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की नई प्रबंध समिति ने संभाला कार्यभार
error: Content is protected !!