ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल  राजकीय पॉलिटेक्निक मैं शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। जिसमें संस्था के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न इन्डस्ट्रीज व नियोक्ताओं के मांग व अपेक्षाओं को समझाने व कमी को पूर्ण करने के दृष्टिगत, संस्था द्वारा आयोजित मासिक जॉब ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को संस्था के जी०एल०एच० हॉल में DANA ANAND Pvt. Ltd. Pantnagar के प्रतिनिधियों द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ए०के०गौड द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें संस्था परिवार से नीरज वर्मा, विभागाध्यक्ष आई०टी०, द्वारा मंच का संचालन करते हुये तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण एवं संचार कौशल में सुधार संबंधी सुझाव दिये गये।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये उपस्थित अतिथि DANA ANAND Pvt. Ltd. Pantnagar के उत्कर्ष भारद्वाज (Asst. मैनेजर ) द्वारा छात्र-छात्राओं को कम्पनी की पृष्ठ भूमि, नियुक्ति प्रक्रिया, सुरक्षा एवं व्यक्तित्व निर्माण आदि से सम्बंधित सुझाव दिये गये, तत्पश्चात DANA ANAND Pvt. Ltd. पंतनगर के श्री अभिराज गुप्ता (Asst मैनेजर ) द्वारा कम्पनी में होने वाली तकनीकी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया।

आज के कार्यक्रम में आनंद Pvt. Ltd. पंतनगर से बबीता एवं कीर्ति (ऑपरेटिंग यंग्ग ) उपस्थित रहे एवं संस्था परिवार से समस्त विभागध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट, बेसिक साइंस, श्रीमती प्रतिभा आर्या, फार्मेसी, शान्तनु वर्मा, इलैक्ट्रनिक्स, नरेन्द्र सिंह, मॉम एण्ड एस०पी०, नीरज वर्मा, आई०टी०, श्रीमती रंजना रावत इलैक्ट्रकल, सुमित किमोठी, सिविल श्रीमती रुचिता जोशी, मैकेनिकल एवं अमित जोशी, अनुदेशक तथा कमल पंत, अनुदेशक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने की कार्यवाही, 3 स्पा सेंटरों पर लगाया जुर्माना
error: Content is protected !!