ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भवाली कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को रूम बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला 23 वर्षीय युवक आया पुलिस के कब्जे में

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल/भवाली।  “कैंची धाम मंदिर” की फर्जी वैबसाइट बनाकर श्रृद्धालुओं को रूम बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
नैनीताल पुलिस ने जनता से जागरूक और सतर्क रहने की अपील की है।
नैनीताल जिले के भवाली स्थित कैंची धाम मंदिर की फर्जी वैबसाइट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्रृद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की गयी थी।

मामले में महेन्द्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल रोड भवाली ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी बैवसाईट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुकिंग के नाम पर पैसे ठगे जा रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात नैनीताल व क्षेत्राधिकारी भवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सुरागरसी पतारसी करते हुए अलवर भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गयी और 23 वर्षीय समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान को हिरासत में लिया गया।

साथ ही घटना में प्रयुक्त 4 अदद मोबाईल व फर्जी सिमों को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल जिले में हुई जमकर बर्फबारी, देखें शानदार नजारा, वीडियो....
error: Content is protected !!