ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत का वार्षिकोत्सव “स्पन्दन” दीवान सिंह हाँल मे बडी धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत।  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत का वार्षिकोत्सव “स्पन्दन” मुख्य अतिथि कुमाऊँ एवं नागा रेजिमेंट के कमांडेंट बिग्रेडियर संजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बता दे कि आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने अपना वार्षिकोत्सव “स्पन्दन” सेना के दीवान सिंह हाँल मे बडी धूमधाम से मनाया गया।

वही प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विधालय के छात्र-छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

जिसके बाद  यादव ने 2023-24 मे शिक्षा व अन्य प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि बिग्रेडियर संजय कुमार यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि मैं आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के वार्षिक समारोह स्पंदन 2024 के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही इस सफल आयोजन के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल परिवार और सभी योगदानकर्ताओं को बधाई देता हूं।

प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के असाधारण प्रदर्शन, अटूट प्रतिबद्धता और आज की उत्कृष्टता की भावना के साथ समर्पण दिखाने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, बचपन मानव अस्तित्व का एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें मौलिक मूल्य प्रदान किए जाते हैं।

यह भविष्य की दिशा को आगे बढ़ाता है और सामाजिक कल्याण को समृद्ध करता है, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत आज एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में खड़ा है, जो व्यापक विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देता है।

मुझे यह देखकर खुशी हुई कि हमारे स्कूल के छात्र एक इष्टतम शैक्षिक वातावरण में लगे हुए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के अनुकरणीय बोर्ड परिणामों और हमारे देश के प्रीमियम संस्थानों में छात्रों के सराहनीय चयन से प्रमाणित शैक्षणिक उपलब्धियां हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और मातृभूमि के प्रति सम्मान को दर्शाती हैं। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत डी एस रावत, सेना के अधिकारी, आर्मी पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक सहित छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : पुलिस अधीक्षक डॉ0 जगदीश चंद्रा ने यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग की बैठक
error: Content is protected !!