खबर शेयर करे -

एवन स्टूडियो में प्रयागराज से आए कलाकारों ने बैड मास्टर नाटक का मंचन कर दर्शकों को किया भावुक 89 वर्ष के अविनाश नारायान 50 साल से थिएटर कर रहे हैं। बनारस भोपाल. बरेली कानपुर कई जगह में नाटक किए हैं।

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। डॉ० लीलाधर भट्ट कल्याण समिति व मंच थियेटर नैनीताल द्वारा 26 अक्टूबर से आगामी 2 नवंबर तक नैनीताल के एवन स्टूडियों में शरद नाटय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें अभी तक कानपुर की संस्था “नाट्य वस्तु” ने पार्क नामक नाटक व मुम्बई से आये मेहमान कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुतियों का मंचन किया। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।

इस महोत्सव में स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भी नाटय प्रस्तुती देखने के साथ-साथ मुम्बई से आये बॉलीवुड कलाकारों व अभिनेता अतुल श्रीवास्तव से अभिनय के गुरु सिखे। इसके साथ ही बॉलीवुड कलाकार हेमन्त पाण्डे, इश्तयाक खान, अन्नपूर्णा जी शामिल रहे।

वहीं 28 अक्तूबर से लेकर 29 अक्टूबर को प्रयागराज से आयी “विनोद रस्तोगी स्मृति संस्था प्रयागराज” परिमल दत्ता द्वारा लिखित “बैण्ड मास्टर” नामक नाटक का मंचन किया जायेगा।

इस प्रस्तुति में कुल 20 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसके बाद मुम्बई से आये कलाकार सतीश त्रिवेदी व स्थानीय कालाकार मो० जावेद हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से “प्रेम चन्द्र” द्वारा लिखित नाटक “बड़े भाई साहब” का मंचन किया जायेगा।

इस अवसर पर मंच संस्था के सचिव कंवल निज्जर मलिक के साथ मंच के निर्देशक इदरीश मलिक व नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश राणा, मंजूर हुसैन, अनिल चिल्डीवाल, पवन कुमार जावेद हुसैन अजय पवार,पवन कुमार. किशन लाल, मनोज साह (टोनी), जुल्फीकार सिद्दीकी, जीविका राज, लीला राज सुमन किर्ती, मोहन लाल, सुनील कुमार, फैजान, खुर्शीद हुसैन, आदिल खान अर्चना साह, भुवनेश्वरी गोपाल, नवीन आदि कलाकार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  आज का राशिफल : 18 सितंबर 2024