ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व। गुरुद्वारे को बिजली की माला से सजाया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल में बड़े हरसोल्लास के साथ बैसाखी का त्यौहार मनाया गया। बता दे की बैसाखी वसंत फसल पर्व है जिसे सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मनाते हैं।

इस पर्व को मनाने के पीछे की एक वजह ये भी है कि 13 अप्रैल 1699 को सिख पंथ के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। जिसे खालसा साजना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। 

इसे भारत में बैसाखी के पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
गुरुद्वारे के महासचिव अमनदीप सिंह ने बताया कि खालसा साजना दिवस बैसाखी पर शनिवार को मल्लीताल गुरुद्वारे में बाहर से आये संगतियो ने गुरुद्वारे में सुबह से ही भजन कीर्तन किए।

जिनके बाद गुरुद्वारे में दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस बीच जिसमे स्कूली बच्चो ने भी गुरुद्वारे में सेवा दे रहे है।बताया की सुबह से ही गुरुद्वारे में भजन कीर्तन किये जा रहे है।

जिसको देखने के लिए भारी संख्या में गुरुद्वारे में भीड़ उमड़ रही है।जिसके बाद गुरुदेव में लंगर का आयोजन कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

 

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने 5 दिनों में लिख डाली नई कूटनीति इबारत, 3 देशों के दौरे पर 31 द्विपक्षीय बैठकों में लिया भाग

You missed

error: Content is protected !!