ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस का नशा मुक्ति अभियान जारी

बनभूलपुरा पुलिस ने अनियमितता पाये जाने पर 3 मेडिकल स्टोर पर की कार्यवाही एवम मेडिकल स्टोर सीज

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम व ओषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर में अनियमितता पाये जाने पर 3 मेडिकल स्टोर बन्द किये गये।

नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा व औषधि निरीक्षक हल्द्वानी मीनाक्षी बिष्ट की संयुक्त टीम के साथ आयुक्त कुमाऊ मण्डल के निर्देशानुसार तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत इन्द्रानगर क्षेत्रान्तर्गत में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर चैकिंग की गयी तथा अनियमितता पाये जाने पर हिमालयन मेडिकल स्टोर को सील किया गया तथा 2 अन्य मेडिकल स्टोर रजा मेडिकल स्टोर, तथा लाईफ लाईन मेडिकल स्टोर को बन्द किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा दे सरकार, अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने जताई सहानुभूति
error: Content is protected !!