ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 नैनीताल गोवर्धन कीर्तन हाल में बैंक स्टाफ एसोसिएशन की आयोजित की गई 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  सरोवर नगरी में नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की आम सभा रविवार को नगर के गोवर्धन कीर्तन हाल में हुई। सभा में मुख्य अतिथि के आलइंडिया बैंक आफ बडौदा कार्डिनेशन कमेटी के सचिव कामरेड जनक रावल तथा विशिष्ट अतिथि एआरबीआईए के संयुक्त सचिव कामरेड रजनीश गुप्ता उपस्थित थे।

सभा में नैनीताल बैंक को बैंक आफ बडौदा की ओर से निजी क्षेत्र को सौंपने के निर्णय का जमकर विरोध किया गया। बता दें कि बैंक आफ बडौदा के पास नैनीताल बैंक की 98.57 फीसदी अंशधारिका है।

नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन हमेशा से नैनीताल के ग्राहकों व कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्प रही है तथा लगातार संघर्षरत है। बैंक आफ बडौदा के फैसले से जनता व कर्मचारियों में अपने भविष्य के प्रति आशंकाए पनपती हैं जिससे बैंक के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस मौके पर कामरेड रावल व कामरेड रजनीश गुप्ता ने बैंक के कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि बैंक आफ बडौदा कर्डिनेशन कमेटी एनबीएसए के संघर्ष मेंपूरी तरह से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है तथा उनके हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से आश्वस्त करती है और उसके लिए किसी भी स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार रहने का आह्वान करती है।

सभा को कामरेड प्रवीण साह ने संबोधित करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।सभा की अध्यक्षता अभय गुप्ता ने की जबकि संचालन हेमंत बिष्ट ने‌ किया।

सभा के सफल संचालन में शैलेंद्र नेगी, मुकेश पंत,रजत साह, निर्मल जोशी, अनुराग,जय प्रकाश सुयाल, विपिन कुमार, सौरभ शर्मा, अजय बिष्ट व मोनू, सुधीर तथा धर्म सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कौशल विकास योजना में लगाया गबन का आरोप, सीबीआई जांच की मांग
error: Content is protected !!