ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड उच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन के चुनाव प्रारंभ हुए
रिपोर्टर गुड़डू सिंह ठठोला
उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए आज होगा मतदान।
सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया।
मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शाम 5 बजे से मतदान की गिनती होगी शुरू।
आज रात तक रिजल्ट की होगी घोषणा।
आपकों बता दे कि अध्यक्ष पद के लिए 4 (दो महिला व् दो पुरुष), वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 4, सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में उतरे है।
चुनाव अधिकारी कुर्बान अली ने बताया कि मतदान शुरू हो चुका है 1800 सो लोग अपना मतदान का प्रयोग करेंगे इसके साथी मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है।
अध्यक्ष पद पर 4 उमीद्वार चुनाव मैदान में हैं तो सचिव पर पर मुकाबला त्रिकोणीय है..वहीं अन्य पदों पर भी अधिवक्ता चुनाव मैदान में हैं।
मतदान के लिये 10 बजे से ही वोट के लिये पहुंच रहे हैं। वहीं 52 वकीलों ने अपना टेंड़र वोट कास्ट किया है।

