ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल डीएसए मैदान में खेलेंगे फुटबॉल टूर्नामेंट भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने ट्रॉफी में जमाया कब्जा

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। डी.एस.ए. मैदान में इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला भारतीय शहिद सैनिक विद्यालय और सेंट जेवियर स्कूल के बीच खेला गया।

रोमांचक मुकाबले में सैनिक स्कूल ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
नैनीताल के प्रसिद्ध डीएसए मैदान में स्व. नरेन्द कुमार जेठी मैमोरियल 42वा फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मिकाबला काफी रोमांचक रहा।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया। दोनो टीमों मध्यांतर के तक कोई भी गोल नहीं कर सकी। पूरा मैदान स्कूली छात्र-छात्राओ के साथ विद्यालय के स्थानीय लोगों से भरा हुआ था।
दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमे अंतिम तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद मैच का निर्णय पेनल्टी शूट में गया।

यह भी पढ़ें :  घास काटने गई बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

पेनल्टी शूट में भारतीय सैनिक विद्यालय ने सेंट ज़ेवियर को 4-2 से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।

सैनिक स्कूल के छात्र छात्राएं और टीचर्स अपनी टीम की जीत का जश्न धूम धाम से मनाया साथ ही अपने खिलाड़ियों को कंधे मे उठाकर खुशी जताई।

वहीं मुख्य अतिथि सचिन नेगी ने ट्रॉफी विजेता टीम को प्रदान की। वही शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने कहा की जीत का श्रेय भारतीय सैनिक के विद्यार्थियों और उनके कोच को जाता है।

कहा कि लगातार पांचवीं बार स्कूल ने इंटर स्कूल(अंदर 18) का फाइनल जीता हैं, कहा उनके खिलाड़ी अभ्यास और कड़ी मेहनत करते हैं।

जिसका फल आज इस जीत से मिला है। कहा कि वे काफी उत्साहित है और आने वाले समय में सैनिक स्कूल के बच्चे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

You missed

error: Content is protected !!