ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 नैनीताल के निशांत स्कूल में पढ़ने वाली .छात्रा भूमिका मिलकानी ने 19 वा स्थान हासिल कर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में नैनीताल का नाम रोशन किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। निशांत स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा भूमिका मिलकानी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 19 वा प्राप्त किया भूमिका ने कहा पढ़ाई में बहुत मेहनत की थी। और इस मेहनत का श्रेय अपने परिवार को और क्लास टीचर्स मधु लता को देना चाहती हूं।

मुझे यकीन नहीं था उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा मेरा पहला नाम आएगा। भूमिका ने यह भी कहा एक से लेकर आठ तक का की पढ़ाई मैंने पतलिया नारतुला भीड़ापानी ओखल कांडा धारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्रहण की उसके बाद नैनीताल निशांत में एडमिशन लेकर इस साल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 19 वा रेंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया।

भूमिका की माता एक काश्तकार है और पिता उपनल सहायता समूह बिजली विभाग में लाइनमैन का काम करते हैं। दादा जी ने भूमिका की पढ़ाई में पूरा योगदान दिया।

भूमिका ने उत्तराखंड के साथ में गांव का नाम भी रोशन किया। भूमिका ने कहा मैं पुलिस फोर्स में भर्ती होना चाहती हूं। और देश की सेवा करना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

You missed

error: Content is protected !!