76 करोड़ की लागत से बन रहा सिग्नेचर ब्रिज टूटा, लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से ब्रिज गिरने का मामला सामने आया है. गुरुवार की शाम प्रदेश में अचानक से बन रहा पहला सिग्नेचर ब्रिज टूट गया।
जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. बता दें कि प्रदेश का पहला सिग्नेचर पुल रुद्रप्रयाग के नरकोटा जिले में बन रहा है।
76 करोड़ की लागत से बन रहा सिग्नेचर ब्रिज अचानक से टूट गया. इसका काम आरसीसी कंपनी कर रही है. यह पुल रुद्रप्रयाग जिले के बद्रीनाथ हाईवे के नरकोटा में बन रहा है।
घटना पर अधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बन रहा पुल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है।
उत्तराखंड में टूटा पहला सिग्नेचर ब्रिज
वहीं, ब्रिज टूटने की घटना पर एक अधिकारी ने कहा, ‘घटना शाम 4.15 बजे हुई. नींव बरकरार है. केवल टावर ढह गया. एक तकनीकी समिति घटना की जांच करेगी देखेगी कि क्या गलत हुआ।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर हर रोज 40 कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन आज पुल पर कोई काम नहीं कर रहा था।
घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज का निर्माण में घटिया प्रोडक्ट लापरवाही पूर्वक चल रहा है।