ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। एकाएक हुई भारी बारिश से कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गया। जीएसटी भवन काठगोदाम में देवखड़ी नाले में एक युवक बाइक समेत बह गया।

300 मीटर आगे उसकी बाइक मिली। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई थीं। उधर कलसिया नाले के उफान पर आने पर प्रशासन और पुलिस ने नाले के किनारे बने 30 घरों को खाली कराया। कुछ घरों में पानी के कारण दरार आने की सूचना है। उधर काठगोदाम के बद्रीपुरा में 10 घरों में पानी भर गया है।

बृहस्पतिवार रात करीब 10:45 बजे दोनों नाले उफान पर आ गए। देखते ही देखते इन्होंने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, सीओ नितिन लोहनी सहित निगम के अधिकारी अलग-अलग नालों पर पहुंचे।

इस दौरान बाइक समेत एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। नगर स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. मनोज कांडपाल, एई नवल नौटियाल, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल सहित निगम की टीम जेसीबी के साथ रात भर युवक को तलाशती रहीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह नहीं मिला। सीओ नितिन लोहनी के अनुसार मनोज अपने दोस्तों को ढूंढते हुए पहुंचा था। बाइक को पहचानकर उसने अंदेशा जताया कि बहा हुआ युवक उसका दोस्त आकाश सिंह है।

उसने बताया कि आकाश शहर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्य करता है। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं जबकि वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है।

नगर पालिका इंटर कॉलेज में रोका गया
कलसिया से खाली कराए गए लोगों को नगर पालिका इंटर कॉलेज काठगोदाम में रोका गया है। यही उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। मौके पर एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार पहुंचे। उधर बद्रीपुरा में 10 घरों में पानी घुसने से सामान खराब होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ में युवाओं की भीड़ से बेकाबू हुए हालात, पुलिस ने फटकारी लाठियां, मची भगदड़, वीडियो....
error: Content is protected !!