ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 राम जन्मभूमि अयोध्या से अक्षत कलश लेकर भाजपा कार्यकर्ता पहुचे नैनीताल निकाली शोभा यात्रा।

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। श्री राम मंदिर पूजित अक्षत कलश यात्रा के नैनीताल पहुचने पर विश्व हिंदू परिषद,भाजपा कार्यकर्ता सहित शहर के लोगो ने भव्य स्वागत किया। बता दे कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से राम सिंह नौटियाल, भूपेंद्र बिष्ट,राम सिंह रौतेला, कमल, अयोध्या से अक्षत कलश लेकर नैनीताल पहुचे।

जहाँ पर विधायक ने तल्लीताल धर्मशाला से कलश यात्रा को नगर भम्रण के लिए रवाना किया।कलश यात्रा मॉलरोड होते हुए मल्लीताल श्री राम सेवक सभागार में पहुची जहाँ पर सभी ने जोरदार तरीके से श्री राम के नारे लागये। इस बीच श्रद्धालुओं ने अक्षत कलश के दर्शन किए।

 कलश यात्रा में स्कूली बच्चों भी कुमाऊनी वेशभूषा में शामिल हुए 

विधायक सरिता आर्य ने बताया कि यह अक्षत कलश नैनीताल पहुची हैं यह हमारा सौभाग्य है कि हमे राम जन्मभूमि से आशीर्वाद रूप आये अक्षत को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अक्षत और राम मंदिर के कलेंडर शहर के प्रत्येक घर में बांटे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हर देशवाशी का सपना अयोध्या में राम मंदिर बनने का पूरा होने जा रहा है उन्होंने प्रधनमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सभी देश वासियों को बधाई दी है

 कलश यात्रा में शामिल थे सीओ सिटी विभा दीक्षित एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा कोतवाल धर्मवीर सोलंकी एस,आई,दीपक बिष्ट,एस, ओ, तल्लीताल रमेश सिंह बोरा हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा अमित गहलोत अध्यक्ष राजीव लाल साह, संयोजक प्रकाश नौटियाल सहसंयोजक भूपेंद्र बिष्ट विमला अधिकारी संयोजक बजरंग दल गौरव हरफर, सहसंयोजक करन कुनाल बेदी,दुर्गा वहानी संयोजक वैशाली, रेनू, सौम्या, श्रेया, रश्मि , भगवती शर्मा मंजू मंजू दुवाकोठी , चंद्र पंत , मीनू बिड़लाकोटी, दीपा जोशी,भरत भट्ट पूर्व सभासद, दीपिका बिनवाल कलावती अस्वाल आशा कांडपाल, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, सरोज आर्य, तारा राणा, दया बहुगुणा , नदी पाठक चंद्र पंत, विमला अधिकारी, हीरा नयाल, अरविंद पडियार, शुभम कुमार, छात्र संघ नेता, मनोज जोशी, मनोज कुमार, नितिन कार्की, आनंद बिष्ट ,आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल :भाजपा ने चेयरमैन, सभासद पदों के लिए की रायशुमारी
error: Content is protected !!