लोकसभा चुनावों के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरने की कगार पर आ चुकी है। अगले कुछ ही दिनों में कांग्रेस में बड़ी टूट की आशंकाएं और भी बढ़ चुकी हैं। अभी सूत्रों ने बताया है कि आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं।
इसी महीने फरवरी में ही महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश से लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री जैसे दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए।
अभी मध्य प्रदेश से कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के साथ पंजाब से नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें हैं। अभी सामने आया है कि आनंद शर्मा और मनीष तिवारी कांग्रेस से जाने वाले हैं।
मनीष तिवारी और आनंद शर्मा के बीजेपी में जाने की अटकलें
सूत्रों ने बताया है कि मनीष तिवारी के साथ साथ आनंद शर्मा जल्द ही कांग्रेस के अलग हो सकते हैं। सूत्रों ने ये भी बताया है कि इन नेताओं के बीजेपी के साथ जाने की खबरें हैं। सूत्रों ने कहा है कि ये नेता बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है।
बताते चलें कि मनीष तिवारी और आनंद शर्मा दोनों ऐसे नेता हैं, जिनके नाम कांग्रेस के नाराज नेताओं के G-23 ग्रुप में थे। इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल के नाम भी इसी ग्रुप में थे, जो कांग्रेस से अलग हो चुके हैं। कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद के बाद भी ऐसी चर्चाएं होने लगी थीं कि मनीष तिवारी कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं।