ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बजट 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। वह संसद में बजट भाषण दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने शासनकाल में क्या-क्या और किसके लिए किया इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दे रही है।

आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री ने क्या कहा?

1 करोड़ से अधिक बनीं लखपति दीदी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया गया है. इससे 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी योजना से आत्मनिर्भरता आई है. अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाएं इस योजना के जरिए लखपति दीदी बनाया गया है. सरकार 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी.

300 यूनिट की मुफ्त बिजली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि हर घर को मुफ्त में बिजली मिलेगी. रूफटॉप सौर ऊर्जा के जरिए 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने भारत के लोगों को दी जाएगी.

संपदा योजना से 38 लाख किसानों को फायदा
प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के जरिए 38 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचा है. हर महीने 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. उपज के बाद होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार काम कर रही है.

25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण में कहा, ‘गरीब का कल्याण, देश का कल्याण’, इसी मंत्र के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. ‘सबका साथ’ के उद्देश्य के साथ हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. 2047 तक देश विकसित देश बन जाएगा.

कोविड काल में 3 करोड़ घर बनाने का काम किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “कोविड काल में भी पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा किया गया. अगले 5 सालों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे.

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।”

सर्वाइकल कैंसर को रोकने की कोशिश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए सरकार की कोशिश जारी है. इस रोकने के लिए टीकाकरण कराए जाएंगे.

30 करोड़ महिला उद्यमियों को ऋण दिया गया
मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ महिला उद्यमियों को ऋण दिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70% आवास ग्रामीण महिलाओं को दिए गए.”

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए…ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं।”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है.”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है।”

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : दमुवाढूंगा में भूमि अधिकारों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

You missed

error: Content is protected !!