ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बस और लोडर थ्री व्हीलर (ऑटो) की भीषण टक्कर,हादसे में एक बच्चे और व्यक्ति की मौत, जबकि 14 लोग घायल

देहरादून। सोमवार दिन में करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और लोडर थ्री व्हीलर (ऑटो) की जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर ऑटो पलट कर सड़क से नीचे जा गिरा और बस ने भी सड़क पर दो बार पलटी मारी। हादसे में एक बच्चे और व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 14 लोग घायल हैं।

देहरादून में शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला में बस और लोडर ऑटो की भिड़ंत हो गई। दोपहर करीब 2 बजे बस विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी।

सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर हादसा हुआ। बस और लोडर ऑटो के बीच भिड़ंत हुई है। लोडर सड़क से नीचे पलटा है, जबकि बस सड़क पर पलटी है। हादसे में दो की मौत 14 घायल है।

बताया जा रहा है कि गंभीर घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : सुराज सेवा दल द्वारा बढ़ते गैस एवं पेट्रोल डीजल के दामों का किया गया विरोध, प्रधानमंत्री मोदी को भेजा ज्ञापन
error: Content is protected !!